शरद पवार के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की बैठक, लिए गए अहम फैसले
मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच बुधवार को तीन दलों एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी की बैठक हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, बाला साहेब थोराट, जयंती पाटिल, दादाजी दगड़ू भूसे समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए।
बैठक का नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने किया। इस बैठक में राज्य सरकार के मंत्रियों के कामकाज को लेकर भी बातचीत हुई। सूत्रों की माने तो बैठक में लाउडस्पीकर विवाद पर कोई चर्चा नहीं हुई।
बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अवध ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में हमने राष्ट्रवादी की भूमिका,राष्ट्रवादी का काम और मंत्रियों के काम पर चर्चा की। उन्होंने आने वाले चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना,कांग्रेस तीनों को मिलकर आगे चलने के लिए सबको तैयार रहने के लिए कहा है।
वहीँ सूत्रों ...