कोरोनाकाल में यह आयुर्वेदिक दवा कर रही संजीवनी का काम
मुंबई। दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 8.27 मिलियन पार कर चुकी है, जबकि इससे 123,138 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, केवल महाराष्ट्र में ही 44,024 का आंकड़ा पर कर गया हैं। इस बीच लोगो के स्वस्थ होने की भी खबरें आ रही हैं परंतु आंकड़े इतने अच्छे नहीं हैं की राहत की सांस ली जा सके।
इस बीच *परफेक्ट वेद आयुर्वेदिक दवा* बनाने वाली कंपनी *परफेक्ट प्लस मेडिकेयर* के निदेशक राकेश.एस. दुलगज ने दावा किया हैं कि क्लिनिकल ट्रायल के दौरान विशेष फॉर्मूले से निर्मित इस आयुर्वेदिक दवा से अबतक उनके सारे मरीज ठीक हुए हैं। तीन दिन के अंदर अपना असर दिखने वाली यह दवा लगातार रोगियों को पॉजिटिव से निगेटिव कर रही हैं। जिसके टेस्टिमोनीयल्स उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे ही चीन के साथ पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने दस्तक दी वो इसको देखकर विचलित हो उठे और उनमें अपने द...