नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त बी एस बस्सी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है । इस संवैधानिक पद के लिए उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।
सरकार ने 60 साल के बस्सी के नाम को संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में मंजूरी दे दी। यह संस्था आईएएस, आईपीएस एवं अन्य अधिकारियों को चुनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा लेती है। आयोग में अधिकतम 10 सदस्य होते हैं और एक अध्यक्ष होता है।
1977 बैच के अरूणाचल प्रदेश़ ग़ोवा़, मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेशों (एजीएमयूटी) कैडर के आईपीएस अधिकारी बस्सी इस वर्ष फरवरी में दिल्ली पुलिस प्रमुख के पद से सेवानिवृत हुए थे।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें
ताज़ा हिंदी समाचार और उनसे जुड़े अपडेट हासिल करने के लिए फ्री मोबाइल एप डाउनलोड करें अथवा हमें फेसबुक, ट्विटर या गूगल पर फॉलो करें |