मुंबई । केंद्र और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने पीएम मोदी पर महंगाई को लेकर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा है, ‘हम लोग योग दिवस का समर्थन करते हैं, लेकिन हम मोदी जी के उस ‘आसन’ का इंतजार कर रहे हैं जो महंगाई कम करेगा।’
शिवसेना पहले भी मोदी सरकार पर कई बार निशाना साध चुकी है। शिवसेना के अलावा देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां भी मोदी सरकार को निशाना बना रही हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में पीएम मोदी को लेकर कई बार निशाना साधा जाता रहा है ।
महंगाई के मुद्दे पर शिवसेना पहले भी केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुकी है । इतना ही नहीं भारत पाक रिश्तों को लेकर भी शिवसेना सामना के ज़रिये समय समय मोदी सरकार पर निशाने लगाती रही है ।
ताज़ा हिंदी समाचार और उनसे जुड़े अपडेट हासिल करने के लिए फ्री मोबाइल एप डाउनलोड करें अथवा हमें फेसबुक, ट्विटर या गूगल पर फॉलो करें |